सहारनपुर मेयर पद पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह विजयी हो गए हैं। अजय सिंह ने बसपा की प्रत्याशी खदीजा मसूद को हराया है। बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह ने 8816 मतों से जीत हासिल की है।आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव और विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतगणना जारी हैं। जिसके लिए 4 मई व 11 मई को नगर निकाय चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान कराया गया था। अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी का नगर निगम में दबदबा दिख रहा है। नगर निगम की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही हैं। अब तक के रुझानों में बीजेपी ने सपा-बसपा को पीछे छोड़कर काफी बढ़त बना ली है। सहारनपुर मेयर पद पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है।