मुरादाबाद; नगर निगम नगर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने 3,589 वोटों से जीते हासिल की है. विनोद अग्रवाल को कुल 134412 मत मिले हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी रही. यहां कांग्रेस को 1,21415 वोट मिले हैं. बसपा को 117826 सपा को 15845 वोट मिले हैं