मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर एजेंटों पर हुई पुलिस ने की लाठी चार्ज,दो बक्सों में नही था मत पत्र

0 79

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया के मंडी समिति में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान चितबड़ागांव नगर पंचायत की गिनती के दौरान दो मत पेटिका में मत पत्र खाली मिलने के बाद सुभासपा के एजेंटों ने मतगणना स्थल पर ही हंगामा किया। हंगामा के दौरान एजेंटों ने मतगणना का बहिस्कार किया ।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

पुलिस ने मतगणना स्थल पर ही जमकर लाठियां भांजी। वही मतगणना स्थल से एजेंट बाहर निकल गए।और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि चितबड़ागांव के पटेल नगर में जब मतपेटिका आई तो उसमे एक भी मत पत्र नहीं मिला।जब मत पेटिका में मत पत्र था हो नही तो सील क्यों की गई।मैं प्रशासन पर सवाल उठना चाहता हूं कि हमलोग मतगणना का आज बहिस्कर कर दिया हैं।

 

वही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चितबड़ागांव की मतगणना चल रही थी और निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सील मत पेटियां अंदर रखी गई थी। और गलती से उसने चली गई थी उसमे लोगो को लगा की ये कहा से आ गई हैं ।जिलाधिकारी ने बताया कि थोड़ा सा बात चीत में भगदड़ मची हैं।बाकी कोई इशू नहीं ।वो निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली जाएगी वो निर्वाचन अधिकारी देख लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!