बॉबी पंवार ने की सचिव मीनाक्षी सुंदरम व स्टाफ के साथ गाली- गलौज

0 57

देहरादून। बेरोजगार संघ केप्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बुधवार को सचिव मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय में बवाल काट दिया। तय समय में बॉबी ने सचिव मीनाक्षी से उनके कक्ष में वार्ता की। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गाली गलौज व हाथापाई की नौबत आ गयी। स्टाफ के साथ मारपीट व धक्का मुक्की भी हुई। घटना सांय 6.30 की है।

Ad News1

बवाल होते ही सचिवालय में अफरा तफरी मच गई। सचिव के स्टाफ ने एसएसपी को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। सचिव सुंदरम का कहना है कि बॉबी पंवार किसी टेंडर को लेकर अनावश्यक दबाव बना रहा था। इस मुद्दे पर जब बॉबी से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठा। बहरहाल,इस घपले से प्रदेश के राजनीतिक व नौकरशाही में जबरदस्त हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।

सचिवालय में पहले भी आ चुके हैं ‘भूकंप’

सचिवालय में करीब बीस साल पहले कांग्रेस के विधायकों ने कमरा बन्द कर वरिष्ठ अधिकारी को कूटा था। विधायक बेहड़ ने भी खंडूडी कार्यकाल में एक अधिकारी की मेज पलटी थी। सचिवालय संघ के एक नेता की भी वरिष्ठ अधिकारी के साथ घपल और मुकदमा दर्ज हुआ था। और भी एक दो मामले हुए हैं।

अब बॉबी पंवार की आईएएस मीनाक्षी सुंदरम के साथ खुलेआम भिंडन्त हो गयी। जंग की वजह टेंडर आवंटन में दबाव को बताया जा रहा है। लेकिन असल वजह भी जल्द सामने आएगी। यह भी तय हो गया गया है कि केदारनाथ उपचुनाव, निकाय व पंचायत चुनाव को देखते हुए इस भिड़ंत की गूंज दूर तक सुनाई देगी। जनता के बीच यह मुद्दा बेहद संगीन हो गया। बॉबी पंवार की सम्भावित  गिरफ्तारी के बाद राजनीति का ऊंट व बेरोजगारों का आंदोलन किस करवट बैठेगा,, यह देखना भी अब दिलचस्प होगा।

बॉबी पंवार व अन्य पर मुकदमा दर्ज

उधर, कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास महोदय व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमा अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

 

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार पर भी नाराज हिं अन्य लोग

भ्रष्टाचार करके 200 करोड़ से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट अधिकारी यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को सेवा विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से जब पूर्व में भ्रष्टाचार की शिकायत पर की गई कार्यवाही एवं भ्रष्ट अधिकारी अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार प्रकरण के बारे में आज सचिवालय में जब बात करने का प्रयास किया गया तो आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा बॉबी पंवार से भ्रष्टाचार के उक्त प्रकरण पर बात न करने के लिए कहा गया तथा अपने दो अन्य अधिकारियों कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव तथा अनूप डंगवाल अपर निजी सचिव से बॉबी पंवार को बाहर करने के लिए कहा गया तथा बॉबी पंवार को उकसाया गया जिसको लेकर मामूली कहासुनी हुई है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस प्रदेश को अपनी जागीर समझ बैठे हैं और जब उनसे भ्रष्टाचार एवं नियमविरूद्ध कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब मांगे जाते हैं तो वह इसी तरह बदसुलूकी करने पर उतर आते हैं ये वही भ्रष्ट अधिकारी होते हैं जो प्रदेश में भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देने में लगे हुए हैं तथा प्रदेश को दीमक की तरह खत्म करने में लगे हुए हैं आखिर कब तक प्रदेश भ्रष्टाचार की आग में जलता रहेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search