अपराधों पर सख्त रहने वाली न्यायप्रिय एसपी डाॅ. मीनाक्षी कात्यायन ने इस बार भदोही जिले के वरिष्ठ व ईमानदार पत्रकारों को दीपावली का गिफ्ट देकर सम्मानित किया है। भदोही जिले में पत्रकारों को एसपी का बड़ा सम्मान मिला है। पहली बार किसी एसपी ने पत्रकारों को किया है सम्मानित। लेकिन, कुछ लोगों को लग रही है मिर्ची। जबकी एसपी डाॅ. मीनाक्षी कात्यायन ने जिले के ईमानदार वरिष्ठ व रजिस्टर्ड पत्रकारों को किया है सम्मानित। एसपी डाॅ. मीनाक्षी कात्यायन ने होली पर भी पत्रकारों के साथ मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था। आखिर क्यों फर्जी पत्रकारों को लग रही है मिर्ची। एसपी के इस सराहनीय कदम की हर कोई कर रहा है तारीफ। तो फिर कुछ तथाकथित, फर्जी व दंगाई पत्रकारों को क्यों मिर्ची लग रहा है । अपराधों पर अंकुश व अपराधियों पर नकेल कसने में एसपी डाॅ. मीनाक्षी कात्यायन माहिर हैं । महिला अपराधों पर भी एसपी का काम लाजवाब है। दीपावली पर गिफ्ट देकर अपराधों पर सख्त रहने वाली एसपी डाॅ. मीनाक्षी कात्यायन ने किया है सम्मानित। लेकिन कुछ तथाकथित फर्जी पत्रकारों को न जाने क्यों लग रहा है मिर्ची। जबकि जिले के पत्रकारों को किया गया है सम्मानित। ऐसे फर्जी पत्रकारों की क्या है औकात यह जनता भी जानती है। ऐसे तथाकथित फर्जी पत्रकार खबरों के नाम पर करते हैं वसूली। ऊल-जलूल खबरें चलाकर भदोही की जनता को करते हैं भ्रमित। आये दिन ऐसे तथाकथित फर्जी पत्रकारों को ग्रामीण गांव से गाली बककर दौड़ाती है।