दून अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों की दीपावली के दिन अतिरिक्त ड्यूटी लगाई थी। इसके अलावा बर्न वार्ड में भी दो डॉक्टर अतिरिक्त दिए गए थे। वहीं सीएमओ ने सभी अस्पतालों को विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश दिए थे। ताकि, पटाखों से जलने वाले लोगों का सही से उपचार हो सके ।दून अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार दीपावली में दून अस्पताल के इमरजेंसी OT में 78 केस बर्न के आए हैं l जिसमें से एक क्रिटिकल केस हैं l उस मरीज को दून अस्पताल में एडमिट किया हुआ है l त्वचा रोग विशेषज्ञ ने बताया कि 77 केस ऐसे थे जो माइनर बर्न केस थे l जो मोमबत्ती और दिये से जले थे lउनका उपचार कर उनको साथ के साथ घर भेजा गया है lइसके अलावा कुछ केस एक्सीडेंट के थे जैसे की लड़ाई झगड़े के थे।
Advertisement ( विज्ञापन )