गर्व है कि हमारे बलिया रेलवे स्टेशन पर वो पत्थर लग रहे हैं जो संसद भवन मे लगे है-विरेन्द्र सिंह मस्त सांसद बीजेपी बलिया

0 16

बलिया: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलिया स्टेशन पर 41 करोड रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री 06 अगस्त को करेंगे शिलान्यास। वही बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि बलिया के विकास के लिए विशेष तौर पर हमारे प्रधानमंत्री जी क्योंकि आजादी की लड़ाई में बलिया की अग्रणी भूमिका रही है और मैंने उनको निवेदन किया है प्रधानमंत्री ने बलिया के विकास कि कोई भी कड़ी छुटनी नहीं चाहिए । बलिया भविष्य में एक अलग तरह से विकसित दिखेगी यह प्रयास कर रहा हूं बलिया रेलवे स्टेशन पर जो राजस्थान के पत्थर लग रहे हैं मैंने जो समझा है यह समझा है कि उसी तरह के पत्थर हमारे संसद भवन में लगे हैं जो नया निर्माण हमारे प्रधानमंत्री जी ने कराया है या पुराना संसद भवन है वहां भी पत्थर लगे हैं यह गर्व है कि हमारे बलिया रेलवे स्टेशन पर वह पत्थर लग रहे हैं जो संसद भवन में लगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.