इस गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा खेला जा रहा धर्म परिवर्तन खेल ,ममला पहुंचा डीएम कार्यालय,फिर………

0 74

खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के विकासखंड गड़वार अंतर्गत ग्राम पंचायत सरयां समेत जनपद के कई गांव में फल-फूल रहा धर्म परिवर्तन का मामला। पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को पत्र सौंपकर धर्म परिवर्तन को रोकने की किया मांग। सरयां गांव के पूर्व प्रधान कमला ने डीएम को पत्र सौंप कर गांव के ही अनिल मसीह नाम के एक व्यक्ति पर गरीब लोगों को प्रलोभन दे कर ईसाई धर्म मे शामिल करने का आरोप लगाया है।

 

 

बताया सरयां समेत कई गांवों में सैकड़ों परिवारों को इस धर्म परिवतर्न के आग में झोंक चुका है कहा हिन्दू धर्म का नाश किया जा रहा है। बताया ईसाई मिशनरियों के द्वारा यह खेल पूरे जनपद में खेला जा रहा है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की मांग किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.