उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस में जिला अदालत के निर्देश के बाद एएसआई सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे का बहिष्कार कर दिया है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे कमीशन की नोटिस ने मिलने का हवाला देते हुए ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का बहिष्कार कर दिया।
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर पुरातात्विक विभाग की टीम वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे प्रवेश किया। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे टीम, वाराणसी पुलिस कमिश्नर, हिंदू पक्ष के अधिवक्ता व केस की वादिनी के साथ पैरोकार मौजूद है। सर्वे की कार्यवाही को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भारी सुरक्षा के जवान तैनात किए गए है।
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंची एएसआई की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंची। लाव लश्कर के साथ पहुंची एसआई की टीम अपने पूरे सामग्री के साथ ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की प्रक्रिया शुरू किया। अधिकारियों के मारे थे एसआई की ओर से साक्षी कलेक्शन के लिए सर्वे शुरू किया गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक जिला प्रशासन मंदिर प्रशासन सर्वे की टीम को सर्वे में मदद कर रही है।