प्रयागराज के करेली में बुधवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई। आरिफ सिद्दीकी (30) ने अपनी मां अनीसा बेगम (68) और बहन आफरीन (40) को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पिता कादिर (70) को भी चाकू से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। इसके साथ ही भाई-भाभी व दो भतीजों को कमरे में बंद कर जिंदा फूंकने की कोशिश की।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लिया जा सका। सदर तहसील में तैनात रहे कादिर सिद्दीकी सात साल पहले कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। करेली के गौसनगर में वह परिवार समेत रहते हैं। उनके दो बेटे व तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है।
परिवार में दो बेटे आजम, आरिफ व उनके परिवार के अलावा पत्नी अनीसा व एक बेटी आफरीन रहती थी। बड़े बेटे आजम ने बताया कि छोटा भाई आरिफ कोई काम नहीं करता है। आए दिन संपत्ति को लेकर विवाद करता रहता था। परिवार का मामला होने के कारण वह पुलिस तक नहीं गया।
बताया कि बुधवार को बहन आफरीन के बच्चे स्कूल गए थे और वह सो रहा था। माता-पिता, पत्नी व बहन घर के काम में व्यस्त थे। दोपहर 12:30 बजे के करीब अचानक आरिफ कुल्हाड़ी व चाकू लेकर आया और उससे विवाद करने लगा। पत्नी आई तो दोनों को मारने के लिए दौड़ा। शोरगुल सुनकर माता-पिता व बहन आ गई तो वह तीनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने लगा।