प्रयागराज: कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगांवा ग्राम सभा में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है चोर लगभग 15 से 20 लाख का जेवर लेकर फरार हो गए पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरियों का आज तक खुलासा नहीं हुआ है ।
आपको बता दें की बीती रात चोरों ने राजकुमार यादव निवासी नौगांवा के घर का दरवाजा तोड़कर घर से बॉक्स ले जाकर लगभग 50 मीटर दूरी पर तोड़कर सारा सामान लेकर चले गए जिसकी लिखित सूचना प्रार्थी ने कौंधियारा थाने पर दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि जिस समय यह वारदात हुई सभी घर के सदस्य घर के बाहर सो रहे थे इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखा सारा जेवरात नगदी 50, हजार लेकर फरार हो गए।