शंकरगढ़- शासन व प्रशासन को ताक पर रखकर किए जा रहे इस कार्य से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। जहां एक ओर वाईफाई कनेक्शन धारकों से वाईफाई सुविधा प्रदान करने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। वही बिजली विभाग के अधिकारियों के परमीशन के बिना बिजली के खम्भो से होकर दौड़ाये गए वाईफाई के तार जनजीवन के लिए खतरा बनते जा रहे है।
उक्त विषय पर XEN प्रयागराज से बात करने पर उन्होंने बताया कि विद्युत खंभों पर वाईफाई का तार दौड़ाने का कोई भी आदेश नहीं दिया गया है यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने यमुनापार के सभी जेई व एसडीओ को जांचकर बिजली के खंभों पर दौड़ रहे वाईफाई के तारों को काटकर खंबे से बाहर किए जाने की बात कही।