महाराजगंज भदोही खनन माफिया सक्रिय मुख दर्शक बने पुलिस प्रशासन

0 82

VN News : महाराजगंज क्षेत्र से सटे जनपद मिर्जापुर जिले में खनन माफिया सक्रिय है रात के अंधेरे में खनन का अवैध धंधा जोरों पर है।
मिर्जापुर पुलिस प्रशासन की आंख मिचौली से खनन माफिया बेखौफ है।

शाम ढलते ही महाराजगंज बाजार से नेवाडिया मार्ग पर आना जाना परेशानी बनी हुई है। रोड पूरी तरह से टूटने के कगार पर है। व्यापारी परेशान है। वहीं लोगों को चिंता सता रही है कि कही बड़ा हादसा न हो जाए।खनन माफियाओं द्वारा सीमावर्ती सटे जनपद मिर्जापुर के गांव गेगराव पचेवरा मटियारी क्षेत्र के कई गांव में खनन माफिया द्वारा अवैध ढंग से डंपर ट्रैक्टर से अवैध किया जा रहा है।

खनन कितने बड़े स्तर पर हो रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है। खनन के चलते करीब 10 फीट गहरे गड्ढे हो गए है। सूत्रों की मानें तो डंपरों से मिट्टी का खनन करके भदोही व वाराणसी जनपद में मिट्टी की आपूर्ति कर रहे है। इस अवैध धंधे में लिप्त खनन माफिया लाखों के वारे न्यारे कर रहे है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मिर्जापुर पुलिस प्रशासन व खनन अधिकारियों को इस बाबत जानकारी से भी अवगत कराया गया। लेकिन आज तक खनन माफिया पर अंकुश नहीं लग सका। प्रशासन की ढील के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। लोगों ने खनन बंद करने की मांग की है।

खनन माफिया के लिए सेफ जोन बना है मिर्जापुर
लोगों का कहना है कि अगर जिले में अवैध खनन बंद नही कराया गया तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है। मिर्जापुर पुलिस प्रशासन संज्ञान ले औराई कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज बाजार होते हुए खनन माफिया की डंपर गाड़ी भदोही और वाराणसी जिलों को मिट्टी ले जाकर बेचा जा रहा है। भदोही जिले के रास्ते अवैध मिट्टी भरकर डंपर से रात में आपूर्ति की जाती है। ओवरलोड के चलते भदोही मिर्जापुर जिला के रोड टूट रहे हैं। आम जनमानस को परेशानी बनी हुई है।खनन माफिया दूर से आकर खनन कर रहे है। आधा दर्जन जेसीबी खनन में लगी रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.