लखीमपुर खीरी- नगर पंचायत से इस बार भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से पूर्व सभासद राकेश की पत्नी माया देवी चुनावी मैदान में है। आज नामांकन के अंतिम दिन भाजपा नेता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और इस बार मुझे टिकट दिया है। कस्बा खीरी मैं लगातार हमारा जनसंपर्क जारी है लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है जनता अगर मुझे खीरी नगर पंचायत की कुर्सी सौंपी है तो कस्बे में बेहतर से बेहतर विकास कार्य कराए जायेगा।
तो वहीं उनके पति राकेश ने कहा कि कस्बे में तमाम ऐसे मुद्दे हैं तमाम ऐसी मूलभूत सुविधाएं हैं जिससे कस्बे वासी वंचित है कस्बे के हर जाति बिरादरी का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है अगर मेरी पत्नी नगर पंचायत की कुर्सी पर बैठती है तो कस्बे में जरूर अति विकास कार्यों के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।