रात आरियां चला साफ कर दिया आम का बाग,अब होगी कार्रवाई

0 145

हरिद्वार। लकड़ी माफिया की ओर से फलदार पेड़ों को काटने का सिलसिला जारी है। दीपावली की रात में भी माफिया ने त्योहार का फायदा उठाकर पेड़ों पर आरियां चलाकर आम का बाग साफ कर दिया। उद्यान विभाग के अधिकारी अब मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

जिले में बड़ी तेजी से लकड़ी माफिया की ओर से आम के फलदार बागों को निशाना बनाया जा रहा है। हर दिन पेड़ काटने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उद्यान विभाग केवल जुर्माना लगाकर इतिश्री कर दे रहा है। जिससे माफिया के हौसले बुलंद होने से आम के पेड़ों पर बदस्तूर आरियां चल रही हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

अब मामला थाना पथरी क्षेत्र के डांडी चौक से अलीपुर रोड पर प्राइमरी स्कूल के पास सड़क किनारे स्थित आम के बाग है। पांच बीघे के इस आम के बाग में लगभग 40 फलदार आम के पेड़ खड़े हुए थे। इन्हें काटने के लिए माफिया की ओर से मौके का इंतजार किया जा रहा था। दीपावली पर बृहस्पतिवार की रात में माफिया ने योजना बनाकर आम के पेड़ों पर आरियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियाें और जागरूक लोगों के दीपावली पर्व में व्यस्त रहने से माफिया ने रात-रातों बाग को साफ कर दिया। काटे गए पेड़ों की लकड़ियां ठिकाने लगाकर जड़े भी उखाड़ दी गईं, सुबह ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर दी गई। जिससे बाग का नामों-निशान मिटा दिया गया। उधर, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह का कहना है कि आम के पेड़ काटने की जांच की जाएगी। अगर बिना परमिशन बाग काटा गया होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!