फ़ोन चार्जिंग पर लगा कर बात करना हुआ घातक,हाईस्कूल के छात्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

0 12

बदायूं:बदायूं के कोतवाली बिसौली थाना क्षेत्र के हत्सा गांव में एक हृदय विदारक हादसा हुआ है। गांव में चार्जिंग पर मोबाइल लगाने के दौरान आए करंट की चपेट में एक  इकलौते पुत्र की मौत हो गई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताते है कि हत्सा गांव और हाईस्कूल का छात्र और इकलौता पुत्र 14 वर्षिय सत्यम अपने पडोसी राजवेन्द्र के खाली पड़े मकान में दोस्त के साथ खेल रहा था। कहा जा रहा है कि सत्यम ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। इसी दौरान कोई कॉल आ गई। सत्यम ने जैसे ही कॉल उठाई तो मोबाइल चार्जिंग में करंट उतर आया। सत्यम तेज झटके के साथ जमीन पर गिर गया। दोस्तों ने शोर मचाया तो पडोसी आ गए। बेहोश सत्यम को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया।जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं सांत्वना देने वालों का तांता लग गया है। इधर चर्चा है कि सत्यम ने कुछ दिनों पूर्व ही आई-फोन किसी से खरीदा था जिसका चार्जर भी लिया और इस हादसे की चपेट में आ गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.