बदायूं:मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया अलग-अलग दिशाओं से आ रहे एक ट्रक और पिकअप वाहन आपस में टकरा गए जिसमें पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबो का पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है और घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
हादसा बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी बस स्टैंड के पास हुआ जहां एक भूसा से भरे ट्रक और पिकअप वाहन की भीषण टक्कर हो गई हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से वाहनों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला तब तक 3 लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल अवस्था में था हादसे में मरने वालों में इजहार पुत्र हाजी इमरान हाजी इमरान पुत्र अहमद जान निवासी करुणा थाना कटघर मुरादाबाद बताए जाते हैं जबकि पिकअप वाहन के ड्राइवर की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है इसके अलावा इजहान नाम का एक व्यक्ति हादसे में घायल हुआ जिस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।