महोबा :कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई है घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में लिया है।
मुख्यालय के नैकाना पुरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 66 वर्षीय उदित नारायण चसोरिया कुछ दिनों से राजमार्ग किनारे नवनिर्मित मकान में रहने लगे थे रोज की भांति शनिवार को उदित नारायण चसोरिया स्कूटी से अपने पोते 6 वर्षीय सात्विक को घुमाने ले जा रहे थे घर से निकलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी और स्कूटी को लगभग 500 मीटर तक घसीटते ले गया लोगों ने पीछा कर कर कड़ी मशक्कत कर ट्रक चालक को रुकवाया जहां राहगीरों ने तक चालक की जमकर पिटाई कर दी ।