सम्भल में शंकर कालेज चौराहे पर भिड़े सांड, जमकर मचाया उत्पात, एक नाले में गिरा
सम्भल में शंकर कालेज चौराहे पर शनिवार रात दो सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई इससे यातायात थम गया तो दुकानदार भी सहम गए
रिपोर्ट- खलील मलिक
सम्भल:सम्भल में शंकर कालेज चौराहे पर शनिवार रात दो सांडों के बीचज बरदस्त लड़ाई हुई इससे यातायात थम गया तो दुकानदार भी सहम गए पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूले तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस दौरान एक सांड नाले में गिर गया दमकल कर्मियों और पुलिस ने रस्सी से खींचकर किसी तरह उसे नाले से निकाला। करीब पौन घंटे तक चौराहे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा शनिवार की रात सबसे व्यस्तम शंकर कालेज चौराहे पर रौनक का माहौल था। लोग दुकानों पर खरीदारी करने के साथ ही खाद्य पदार्थों का आनंद ले रहे थे। रात करीब 8:20 बजे दो सांड चौराहे पर पहुंचे और एक-दूसरे से सिर मिलाकर खड़े हो गए।
लोगों ने नजारा देखा तो मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इस बीच सांडों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। लड़ते हुए सांड कभी चौराहे के एक छोर पर जाते तो कभी दूसरे छोर सांडों को भिड़ता देख अफरातफरी का माहौल बन गया। सूरजकुंड तीर्थ, पुरानी शंकर कालेज चौराहे पर सांडों के भिड़ने से रुका यातायात। मौके पर तैनात सिपाही और लड़ाई देखते लोग पौन घंटे तक रुके रहे बाइकों, कारों व अन्य वाहनों के पहिए
सम्भल में चौराहे पर करीब पौन घंटे तक सांडों का कब्जा रहा तो यातायात भी बाधित
हो गया। बाइकों, कारों और अन्य वाहनों के पहिये रुक गए। कई वाहनों क ने तो दूसरे रास्तों का रुख कर लिया। जबकि कुछ वाहन सवार सांडों का चौराहे से हटने का इंतजार करते रहे। रात करीब 9 : 10 बजे जब सांड को नाले से बाहर
निकाल लिया गया, तब यातायात सुचारू हो सका। तहसील रोड, जिला अस्पताल मार्ग और अस्पताल चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात भी थम गया सांडों की लड़ाई की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई मगर सांडों का भिड़ना देख उनके हाथ-पांव फूल
गए हिम्मत करके पुलिस कर्मियों ने सांड को चौराहे से हटाने का प्रयास भी किया कुछ लोगों ने सांडों पर पानी डाला लेकिन वह लड़ते हुए जिला अस्पताल मार्ग के मोड़ से होकर अस्पताल चौराहा मार्ग पर पहुंच गए इस दौरान एक सांड नाले में गिर गया। जबकि दूसरा भाग निकला सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई पुलिस ने संभाला मोर्चा, द कर्मियों ने भी की मशक्कत
सम्भल में दो सांडों के भिड़ने के दौरान पुलिस ने भी बहादुरी का परिचय दिया पुलिस कर्मी लाठी लेकर सांडों को हटाने का प्रयास करते दिखे। लेकिन एक सांड नाले में गिर गया।
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने नाले में गिरे सांड को निकालने का प्रयास शुरू किया पुलिस और दमकल कर्मियों ने सांड को रस्सी से बांधा और बाहर निकालने लगे। अथक प्रयास के बाद सांड को बाहर निकाला जा सका। दुकानदार सहमे अफरातफरी
का रहा माहौल सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में शंकर कालेज चौराहे पर दो सांडों के भिड़ने से दुकानदार भी सहम गए क्योंकि सांड लड़ते हुए एक छोर से दूसरे छोर पर जा रहे थे दुकानदारों को अंदेशा था कि सांड हमलावर हो सकते हैं। इसीलिए दुकानदार भी खड़े हो गए जहां से आसानी से भाग दुकानें छोड़कर ऐसे स्थान पर जाकर सकते थे अफरातफरी के म के बीच लोगों नेभी सांडों को पानी डालकर हटाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।