प्रियंका रायबरेली से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी !

0 46

लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. इसको लेकर यूपी में कांग्रेस पार्टी बड़ा फेरबदल करने की योजना बना रही है. अभी तक रायबरेली से चुनाव लड़ती आ रहीं सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों के चलते राज्यसभा जा सकती हैं. वह रायबरेली से 4 बार से सांसद हैं. अब उनकी जगह पर प्रियंका गांधी को रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है.

 

यूपी में प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव संभालने की जिम्मेदारी दी जा सकती है. प्रियंका गांधी जल्द ही UP प्रभारी के पद से इस्तीफा भी दे सकती हैं. अब वह रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी में जुट सकती हैं. रायबरेली बीते कई दशकों से कांग्रेस का गढ़ रहा है.

 

रायबरेली सीट से फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी जैसे बड़े नेता सांसद रहे हैं. यह लोकसभा सीट गांधी परिवार का गढ़ रही है. अगर यहां से प्रियंका गांधी लोकसभा का चुनाव लड़ती हैं तो यह गांधी परिवार की चौथी सदस्य होंगी जो यहां से सांसदी का चुनाव लड़ेगीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.