यहां NIA ने की की छापेमारी, मदरसे में पूछताछ जारी…

0 32

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बताया गया कि टीम यहां सादी वर्दी में पहुंची थी। जहां क्षेत्र के एक मदरसे व उसके आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने एनआई की छापेमारी की जानकारी होने से इनकार किया है।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

टीम ने तीन घंटे तक की कार्रवाई
जनपद के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव भनवाडा में बुधवार सुबह एनआइए की टीम ने छापेमारी की। टीम ने एक मदरसे व आसपास के लोगों से कुछ जानकारी जुटाई और तीन घंटे की कार्रवाई के बाद यह टीम वापस लौट गई।

तीन गाड़ियों में पहुंचे थे NIA के अधिकारी
सुबह लगभग छह बजे तीन गाडियों में सवार होकर टीम भनवाडा पहुंची थी। यह टीम गांव के एक मदरसे में पहुंची और अंदर किसी से कुछ देर बातचीत करने के बाद बाहर आ गई। इसके बाद टीम ने आसपास रहने वाले व मार्ग से गुजर रहे लोगों से अलग-अलग लोगों के बारे में पूछताछ की।

टीम ने फिलहाल किसी व्यक्ति विशेष के बारे में पूछताछ नहीं की। टीम के सदस्यों ने गांव के किसी भी व्यक्ति को कार्रवाई के दौरान मदरसे के आसपास नहीं जाने दिया। उधर, एसपी देहात ने जानकारी होने से इनकार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!