पूर्व चेयरपर्सन ने कहा चंपावत उप चुनाव को लेकर क्या कहा जानिए
रिपोर्ट, संजीव गाईन
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि चंपावत चुनाव में जन बल पर धन बल हावी है राज्य की भाजपा सरकार चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रही है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी और उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत चुनाव जीतना आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उपचुनाव जीतने के लिए पूरी निष्ठा लगन समर्पण और इमानदारी के साथ लगा है श्रीमती शर्मा 4 दिन के अपने चंपावत प्रवास के बाद रुद्रपुर लौटी थी इस दौरान श्रीमती शर्मा ने चंपावत में सीएलपी लीडर यशपाल आर्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रदीप टम्टा कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका पाल महानगर महिला कांग्रेस कमेटी रुद्रपुर की अध्यक्ष मोनिका ढाली सरोज रानी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।