बडे हादसे को दावत दे सकतीं है हाईटेंशन लाइन,संकट में कर्मचारियों की जान
रिपोर्ट:-गोविन्द रावत
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड मुख्यालय सल्ट के छतों पर 440 बोल्ड की तार झूलते बिजली के तार और हाईटेंशन लाइन से विकास खंड मुख्यालय के कर्मचारियों के लिए खतरा बना हुआ है। वहीं विकास खंड मुख्यालय सल्ट की प्रभा पाण्डे का कहना है कि विकास खंड की छतों में बिजली हाईटेंशन लाइन के तार झूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तार आये दिन कई बन्दर की चपेट में आ गये है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों विकास खंड मुख्यालय की दीवारों तक करंट आ जाता है। उन्होंने कहा हमने विभाग से हाईटेंशन लाइन हटाने की शिक़ायत की। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। फिर भी कोई कारवाई नहीं हुई। विभाग इस हाईटेंशन लाइन को कवर करने या लाइन शिफ्ट करने की विभाग से मांग की। जिससे की लोगों से करंट का खतरा न हो। इस हाईटेंशन लाइन कभी भी बडे हादसे को दावत दे सकतीं हैं।