नगर में धड़ल्ले से व्यापारी बेच रहे है नकली टाटा नमक ,फिर ऐसे हुआ खुलासा

0 20

रिपोर्ट- विप्लव कुमार

लंबे समय से नमक बनाने वाली टाटा कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में भारी संख्या में नकली नमक टाटा कंपनी के नाम से पैकेट में पैक कर बेचा जा रहा है। जिसके बाद टाटा नमक कंपनी के प्रबंधन ने ऊधमसिंह नगर जिले के एसएससी मंजूनाथ टीसी से मुलाकात कर ये जानकारी दी। जिसके बाद एसएसपी ने कंपनी की टीम के साथ जिले की तेजतर्रार एसओजी टीम को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। वही जब एसओजी और टाटा नमक कंपनी की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जांच पड़ताल शुरू की तो जिले के अलग अलग इलाकों से करीब 450 कट्टे नकली टाटा कंपनी के नमक की खेप बरामद हुई। आपको बता दें कि रात 11 बजे तक जसपुर से गदरपुर तक की छापेमारी में 450 कट्टे नकली टाटा कंपनी का नमक बरामद हुआ है वही गदरपुर के व्यापारियों ने बाजार बंद कर टीम को दिन में जांच करने को कहा लेकिन अधिकारियों द्वारा सभी गोदामों से सेंपल ले लिया है वही पूरे मामले में देर रात तक कार्रवाई जारी रही और नकली नमक बेचने वालो के खिलाफ पुलिस टाटा कंपनी के प्रबंधन की तहरीर के आधार पर एफआईआर करने की तैयारी में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search