गोवर्धन के देवसेरास में दो टटलुओ की 52 .59 लाख की संपति पुलिस ने कुर्क की पढ़िए पूरी रिपोर्ट

0 21

रिपोर्ट :- मनीष शर्मा

गोवर्धन: गिरोह बना कर अपराध के द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले दो टटलुओं की अवैध संपत्ति थाना पुलिस ने कुर्क कर ली है। टटलू व ऑनलाइन ठगी के कारोबार से कुख्यात गोवर्धन क्षेत्र के गांव देवसेरस में थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों की कुल 52.49 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली। बता दे की थाना गोवर्धन के गांव देवसेरस में टटलू व ऑनलाइन ठगी के अवैध कारोबार में दर्जनों नामजद अपराधी संलग्न है। इनमे अधीकांश के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज है। योगी के पुनः सी एम बनने के बाद प्रदेश में अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत थाना पुलिस ने भी ठगी से जुड़े शातिर अपराधियों पर नकेल कसते हुए ठगों का गिरोह बना कर कार्यवाही शुरू कर दी। गिरोह का सरगना दो दर्जन मुकदमा में नामजद अपराधी शातिर शमीम को घोषित किया गया। थाना पुलिस की गैंगस्टर की कार्यवाही के क्रम में जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल ने गिरोह के सरगना शातिर शमीम पुत्र भागमल व सक्रिय सदस्य साजिद उर्फ सिजुआ पुत्र शिब्ब्बू के विरुद्ध अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को शासन के पक्ष में कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए।गुरुवार दोपहर में एस डी एम गोवर्धन संदीप वर्मा की अगुवाई में सी ओ गौरव त्रिपाठी ब थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने मया फोर्स देवसेरस पहुंच कर शमीम ब सीजुआ की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली। सी ओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया की शमीम का करीब एक बीघा खेत व पक्का मकान जिसकी कीमत करीब 15.32 लाख रु व सिजूआ का करीब डेढ़ बीघा खेत एवं पक्का मकान कुल कीमत 37.17 लाख रु की संपत्ति को शासन के पक्ष में कुर्क किया गया है। दोनो की कुल 52.49 लाख की संपत्ति कुर्क की है। उन्होंने बताया की अपराधियों के विरुद्ध ये कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.