मृतक होमगार्ड के परिवार को एचडीएफसी बैंक हापुड़ की शाखा ने दी 30 लाख रुपए की सहायता राशि..

0 70

हापुड़ में एचडीएफसी बैंक की शाखा में होमगार्ड ने अपना सैलरी अकाउंट खोला हुआ था जिसकी तकरीबन 1 साल पहले ड्यूटी से जाते वक्त मृत्यु हो गई बैंक के रूल्स के मुताबिक मृतक होमगार्ड के अकाउंट पर 30 लाख का कवरेज बीमा चल रहा था जिसे सारी फॉमेंटेड के बाद आज हापुड़ जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के हाथों मृत्यु के परिवार को 30लाख का चेक सौंप दिया गया जिससे आपके परिवार को अपना जीवन व्यतीत करने मैं बहुत सहायता मिलेगी क्योंकि मृत्यु का परिवार बहुत ही गरीब परिवार है जिसमें उनका बेटा चिनाई का काम करता है

 

और एक बेटा पढ़ता है जो हमारी बात मृतक के परिवार से हुई तो उन्होंने बताया कि इस राशि से हमें बहुत सहायता मिलेगी यह राशि हमारे पिता को तो नहीं ला सकती लेकिन उनकी जिम्मेदारियों को पूरा जरूर कर सकती है जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने भी उन्हें सलाह दी के तुम लोग इस पैसे को सही जगह यूज करना किसी के बहकावे में ना आए और अन्य कर्मचारियों को अभी एचडीएफसी बैंक में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सुझाव दिया

 

रिपोर्ट -आलम अंसारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.