बेजुबानों के लिए भी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दून पुलिस

0 371

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पशु वध के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शेरपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के तमंचे से फायर झोंकने के बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। बदमाश का सीएचसी सहसपुर में उपचार चल रहा है। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Advertisement ( विज्ञापन )

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के भगवानपुर के खैरी शिकोहपुर निवासी यूसुफ पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पशु वध के मामले में उत्तराखंड गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। एसएसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Advertisement ( विज्ञापन )

शनिवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र की झाझरा चौकी के पास पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 10.30 बजे एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका गया लेकिन, वह पुलिस को चकमा देकर सहसपुर थाना क्षेत्र की ओर फरार हो गया। एसएसपी के अलर्ट जारी करने पर जिले की सीमाओं को सील करते हुए नाकाबंदी कर दी गई।
सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला में सिंघनीवाला में पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो वह शेरपुर में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भाग गया। बदमाश का पीछा कर रही प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस ने उसे शेरपुर में घेर लिया। इस दौरान बदमाश ने तमंचे से पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिसकर्मियों ने बदमाश को घेरकर हिरासत में ले लिया। घायल बदमाश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहसपुर में उपचार करवाया जा रहा है।

मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बदमाश को गिरफ्तार करने पर प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस को शाबाशी दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी पशुवध की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस मिला है। मौके से एक राउंड खोखा भी मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!