सण्डीला ब्लॉक के ग्राम भदेहना में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में जमकर हो रहा भृष्टाचार

0 35

रिपोर्ट -निर्मल मिश्रा

  हरदोई:संडीला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भदेहना में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जमकर धांधली हो रही है। महेंद्र पुत्र जगदीश ने सण्डीला ब्लॉक के ग्राम भदेहना के सेक्रेटरी अनुराग यादव व ग्राम प्रधान पर लगाये गंभीर आरोप। कहा 20 हजार रुपये लेकर पक्के बने मकान वालो को आवास दे रहे है और झोपड़ पट्टी व कच्चे में रह रहे गरीबो की स्थित जस की तस बनी हुई है। महेंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि जदुरानी पति रामदीन, मुन्नी पत्नी भोलई, सरला पत्नी राम सराफ, कुशमा पत्नी राधेश्याम, रामश्री पत्नी बैजू, सीमा पत्नी राम लाल ये सभी हमारे गांव में निवासी नही है और इनको 2017, 2018 और 2019 में आवास दिया गया और कम्प्लीट भी हो गया।

 

 

इतना ही नही कुछ लोगो को पुनः 2023 की लिस्ट में नाम मे जरा सा फेर बदल कर आवास दिया जा रहा है। जिसमे से कुसमा पत्नी रामदास का दो स्थान पर पक्का आवास है और आवास भी दुबारा दिया गया। सण्डीला ब्लॉक के जांच अधिकारी भी सही जांच रिपोर्ट नही लगाते है शिकायतों के बावजूद उसमें गलत आख्या लगा देते है। पात्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिल रहा है और चंद रुपये के लिए अपात्रों को आवास दे दिया जा रहा है। और कोई सुनवाई भी नही होती कई बार शिकायत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.