कोर्ट से बाहर निकलने पर शायराना अंदाज में दिखे सपा विधायक

0 67

रिपोर्ट – सौरभ त्रिपाठी

Advertisement ( विज्ञापन )

कानपुर में शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया गया| मगर, जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब उनकी सुनवाई 4 मार्च को होगी, तभी आरोप तय होंगे। हालांकि कोर्ट से बाहर निकले इरफान काफी खुश मूड में दिखे| उन्होंने अपने समर्थकों के अभिवादन का जवाब भी दिया। साथ ही जब उनसे मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए शायराना अंदाज में जवाब दिया|पेशी के बाद निकलते समय पुलिस ने मीडिया कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गई|

बता दे कि कानपुर में एक महिला के प्लाट पर कब्जा और उसके घर को आग लगाने के मामले में इरफान पर आरोप तय होने हैं| सपा विधायक इरफान सोलंकी को शुक्रवार को महाराजगंज जेल से कानपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट लाया गया | जहाँ से उन्हें चार मार्च की अगली तारीख मिली है| इसके बाद उन्हें एक दूसरे मामले में पेशी के लिए ACMM तृतीय की कोर्ट लाया गया। यहां उन्हें फर्जी आधार कार्ड मामले में पेश किया गया| इस मामले में आरोपी अम्मार इलाही की और से आरोप मुक्त किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसके चलते कोर्ट ने सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख तय कर दी है। इस मामले में रिजवान और मो. शरीफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराई गई|

इरफान की पेशी को देखते हुए कानपुर कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया| इस बार 50 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। बॉर्डर से लेकर कोर्ट के बीच में तीन टीमें QRT की और अलग-अलग 8 प्वाइंट्स पर PAC को तैनात किया गया। दरअसल, पिछली पेशी के दौरान इरफान के समर्थकों के चलते व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसीलिए इस बार सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया। कचहरी के चारों तरफ भी PAC की तैनाती की गई।

इसके अलावा कचहरी के आस-पास 6 इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई। इसमें दो इंस्पेक्टर और एक ACP विधायक के साथ मौजूद रहे,,वही इरफान के कोर्ट से निकलने के बाद जब मीडिया ने उनसे बात करनी चाही तो पुलिस कर्मियों ने मीडिया से झपड़ के साथ धक्का मुक्की भी कई जिसके चलते कई राहगीर सड़क पर गिर गए,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!