रिपोर्ट – मनोज मिश्रा
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पर निगोही पुलिस ने अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
आपको बताते चलें रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना निगोही प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम के साथ घेराबंदी कर तालगॉव में मकान के अंदर चल रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त मोहम्मद इकबाल व मोहम्मद रफी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से बने अधबने तमंचा व अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।