संभल :संभल के गुन्नौर क्षेत्र में नरौरा-जुनावई मार्ग पर ईसमपुर मोड़ के पास चालक को झपकी आने पर बरातियों से भरी बस सड़क किनारे खंदकी में पलट गई। बस में सवार बरातियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 12 बराती घायल हो गए। उन्हें बुलंदशहर जिले की नरौरा सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। अन्य बराती निजी वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए।