देवरिया, यूपी :पॉजिटिव केस को एक हफ्ते का जांच के बाद ही लारी डायग्नोस्टिक सेंटर नेगेटिव होने का रिपोर्ट निकाल देते हैं ।
रही बात यह कि मरीज को जैसा पहले दर्द नेगेटिव होने के बाद भी नहीं हुआ दर्द में आराम
मझौली राज की रहने वाली कमला देवी जिसकी उम्र 60 वर्ष इनके पेट में दर्द 15 दिन पहले से था।
घरवाले इसकी जांच कराने के लिए सलेमपुर किसी जांच सेंटर पर जांच कराएं जिसमें पथरी होने की बात कही गई ।
जिसकी रिपोर्ट लेकर एक हफ्ता बाद देवरिया शहर के बीचोबीच गुरुद्वारा पार्क के पास लारी डायग्नोस्टिक सेंटर में फिर एक बार जांच कराने के लिए परिवार वाले महिला को लेकर आए जिसमें महिला की रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई व रिपोर्ट देकर जाने के लिए कह दिया गया ।
लेकिन परिवार वालों को कुछ सक हुआ क्योंकि महिला के पेट में पहले दर्द जैसा था वैसे ही नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद भी दर्द आराम नही होते देख परिवार वाले रिपोर्ट की सत्यता जानने के लिए सेंटर में फिर वापस गए तो लारी डायग्नोस्टिक सेंटर कर्मचारी व मैनेजर रिपोर्ट को वापस रख लिया और पैसे देकर जाने के लिए कह दिया।
परिवार के लोगों का कहना है कि जब हम लोग रिपोर्ट मांगने की लाखों बार कोशिश किया सेंटर सभी कर्मचारियों ने झगड़े पर उतारू हो गए और हमे धमकी देकर भगाने लगे ।