सनसनीखेज खबर: यहां पुरानी रंजिश के चलते मारपीट, रायफल से चलाई गोली, चले लाठी डंडे, 6 की मौत

0 128

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. वहां पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के 6 लोगों को हत्या कर दी गई. इस प्राणघातक हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर से जख्मी हैं. वहीं मरने वालों में पिता-पुत्र शामिल हैं.

 

Advertisement ( विज्ञापन )

यह घटना मुरैना जिले के सिंहोंनिया थाना अंतर्गत लेपा गांव की है. शुक्रवार सुबह धीर सिंह आदि ने हथियारों सहित गजेंद्र सिंह के घर किया था. दरअसल 2013 में घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर धीर सिंह तोमर गजेंद्र सिंह तोमर के परिवारों में हुआ था विवाद. उस समय गजेंद्र सिंह के परिवारों की दो लोगों की हुई थी मौत. गुरुवार की घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. एमपी के मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर किया प्राणघातक हमला, एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित छह की मौत तीन महिलाओं सहित चार लोग हुए गंभीर घायल, गाँव में पहुँचा पुलिस बल, प्रत्यक्षदर्शियों ने बनाया वीडियो घटना के बाद हुआ वायरल

 

तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है. घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है. जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अत्यधिक पुलिस बल गांव में भेजा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का वायर वीडियो बनाया.

 

योजनाबद्ध तरीके से गांव बुलाया गया था
जानकारी के लिए बता दें कि लेपा गांव में तनाव पसर गया है. घटना को लेकर गांव वाले चुप्पी साध गए हैं. मृतक गजेंद्र सिंह अपने सभी महिला पुरुष परिजनों के साथ शुक्रवार सुबह ही गांव में आए थे. साल 2013 में हुए हत्याकांड के बाद पूरा परिवार अहमदाबाद में रह रहा था. आज के हमलावर धीर सिंह तोमर परिवार तथा मृतक गजेंद्र सिंह के बीच समझौता हुआ था. योजनाबद्ध तरीके से मृतक और परिजनों को हमलावरों ने गांव में बुलाया था. गाड़ी रुकते ही लाठी डंडा बंदूकों से हमला किया गया.

 

इस दौरान मृतक और परिजनों को समझने का भी नहीं मिला मौका. पीड़ितों की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. आरोपियों की परिजन महिला को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे रही है. मौके पर कलेक्टर आईजी भी पहुंच गए हैं. आरोपियों की लोकेशन भिंड जिले में होने की सूचना मिली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!