अयोध्या नरसिंह मन्दिर के महंत की गुमशुदगी बनी रहस्य ,अब पुजारी ने खुद का वीडिओ बनाकर उठाया ये कदम , पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली

0 23

अयोध्या :अयोध्या नरसिंह मन्दिर के महंत का लापता होना अभी रहस्यमयी बना ही था कि सोमवार को मन्दिर के पुजारी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली। राम शंकर दास ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रायगंज चौकी इंचार्ज और सुरक्षा में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसके बाद से पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली मच गई है।

Advertisement ( विज्ञापन )

साथ ही अयोध्या के साधु संतों का धड़ा भी आक्रोश में आ गया है। सूत्र बताते हैं कि मन्दिर से तकरीबन तीन माह पहले गायब हुए महंत के मामले में पुलिस इन्हें टॉर्चर कर रही थी, जबकि राम शंकर ने ही खुद महंत के गायब होने की एफआईआर कराई थी। पुलिस महीनों से महंत की तलाश में खाक छान रही थी। इस बीच पुजारी राम शंकर पर एक केस दर्ज कर दिया था।

Advertisement ( विज्ञापन )

एसएसपी मुनिराज ने कहा कि पुजारी के कल शाम से गायब रहने की सूचना मिली थी। मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे थे। कमरा अंदर से बंद था। देखा गया कि पुजारी का शव फंदे से लटका था। कहीं कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!