लोकसभा के लिए इस उम्मीदवार की चर्चा दिल्ली तक,भदोही में पहली बार होगा कुछ ऐसा
भदोही :-जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे तैयारी जोरो पर चल रही है। जिले में जो नेता नजर नहीं आते थे अब वो धीरे धीरे ही सही लेकिन दिखाई जरूर दे रहे है। इसी बीच राजधानी दिल्ली से जो खबर सामने आयी उसने हर किसी को चौंका दिया है दरसल नाम ना छपने की शर्त में बीजेपी के एक बड़े नेता ने ये जानकारी दी है की भदोही में इस बार वहा के स्थानीय को मैदान में उतारने की तैयारी में है होता वही है जो किसी ने कल्पना नहीं की होती है। जिससे साफ़ जाहिर हो रहा है की भदोही में इस बार परिवर्तन की तरफ दिखाई दे रहा है। सूत्रों ने दावा किया है की इस बार भदोही से मनोज मिश्रा को भदोही से बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है अगर गठबंधन की बात सामने आयी तो निषाद से ही मनोज मिश्रा को बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करने वाली है। बीजेपी के एक सर्वे की माने तो मनोज मिश्रा का नाम सबसे पहले नंबर पर चल रहा है क्युकी उनकी राजनीती छवि एक ईमानदार नेता के रूप में देखि जाती रही हैं साथ ही ज्ञानपुर से विधानसभा में सरकार के पछ में वोटिंग सहित सीट मनोज मिश्रा ने ही निकाली थी और विपुल दुबे को विधायक बनाकर ज्ञानपुर को आजाद करवाया जिससे की पार्टी उनपर लोकसभा में भी भरोसा जताने जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दे की मनोज मिश्रा वर्तमान समय में डीघ ब्लॉक के प्रभारी है और एक साफ़ और सुथरी छवि के नेताओ में उनकी गिनती की जाती है यही वजह है की पार्टी ने दलबदलुओं को टिकट न देकर इस बार कुछ अलग और स्थनीय और जमीनी नेता को मैदान में उतारने का मन बनाया है। यही वजह है की मनोज मिश्रा के समर्थको में ख़ुशी का माहौल है की इस बार भदोही की कमान बाहरी को ना मिलकर जिले के ही उनके नेता को बीजेपी सौंपने की तैयारी कर रही है। वही इस खबर से दलबदलुओं में हड़कंप मचा हुआ है