रुद्रपुर :उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक अल्टो कार के साथ ही चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पत्रकार वार्ता में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट और सीओ सितारगंज ओपी शर्मा के निर्देशन में चेकिंग अभियान के दौरान गोला पुल कट के पास से एक अल्टो को रोका गया तो उसमें यह खाल बरामद हुई।
गिरफ्तार लोगों में नैनीताल जिले के तल्लीताल थाना अंतर्गत ग्राम गेठिया निवासी सुरेंद्र सिंह व रोहित कुमार के अलावा ग्राम दांडिम सतबूंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के अलावा त्रिलोकनाथ निवासी ग्राम टुथरा थाना द्वाराघाट जिला अल्मोड़ा शामिल हैं। अभियुक्त त्रिलोक ने बताया कि उसने ग्राम मिडार, जिला चंपावत निवासी चंदन सिंह से यह खाल चार लाख रुपए में ली थी। ₹500000 में इसे बहेड़ी के उस्मान नाम के व्यक्ति को देना था। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 5000 जबकि एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 25 सौ रुपए इनाम की घोषणा की है।