युवक की निर्ममता से हत्या, सिर काटकर खेत में रखा… देखकर दहल उठे लोग….

0 72

बरेली के भोजीपुरा थाना इलाके में मझौआ रोड किनारे खेत में एक युवक की गर्दन काटकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। गर्दन 50 मीटर दूर दूसरे खेत में रख दी गई थी। शव के पास खेत में पेड़ कटे पड़े थे। मृतक की बहन ने इसी खेत के बटाईदार दिनेश मौर्य समेत दो लोगों पर हत्या की रिपोर्ट कराई है। दिनेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इलाके के गांव कंचनपुर निवासी निन्हा (33) शनिवार रात किसी वक्त शौच के लिए घर से गए थे। सुबह कंचनपुर से पांच सौ मीटर दूर पीपलसाना चौधरी निवासी स्व. हरीराम गंगवार के यूकेलिप्टस के खेत में निन्हा का रक्तरंजित शव मिला। मृतक का धड़ पेट के बल जमीन पर पड़ा था। उससे 50 मीटर दूर उन्हीं के धान के खेत में निन्हा का सिर सलीके से रखा मिला।

 

 

शव सबसे पहले खेत के बटाईदार दिनेश मौर्य ने देखा और घर वालों को सूचना दी। कंचनपुर के तमाम लोग मौके पहुंचे। मृतक की बहन सुमन ने शव की पहचान निन्हा के रूप में की। उधर, सूचना पर भोजीपुरा थाने से प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक के साथ पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.