देहरादून: देहरादून में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। पति अपनी के अवैध संबंधों से परेशान था। पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवक अपने इरादों में सफल नहीं रह पाया।
पत्नी और पत्नी के प्रेमी की हत्या करने की साजिश रचने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। आरोपी मोहम्मद हसीन ने हत्या करने के लिए काशीपुर से तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस भी खरीदे थे।
देहरादून के थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र इलाके में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान चल रहे युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। जिसके लिए आरोपी ने काशीपुर से एक तमंचा भी खरीदा। लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने आरोपी हसीन को मौके से अरेस्ट कर लिया।
दरअसल, मोहम्मद हसीन यूपी के बरेली का रहने वाला। वह पिछले 6 साल से देहरादून में रह रहा था।यहीं प्लंबर का काम करता था। आरोपी की 5 साल पहले शादी हुई जिसका दो साल का एक बेटा भी है। लेकिन पत्नी का अवैध सम्बन्ध से परेशान युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची। वहीं पुलिस अब तमंचा बेचने वाले आरोपी की भी तलाश में जुटी हैं।