अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ और ऊधमसिंह नगर पुलिस ने की जबरदस्त स्ट्राइक, उत्तर प्रदेश का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त

उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश में करता था अवैध हथियारों की तस्करी

0 38
  • अवैध हथियारों का उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त
  • मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा आर्म्स डीलर गिरफ्तार
  • उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश में करता था अवैध हथियारों की तस्करी
  • भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप बरामद

 

Advertisement ( विज्ञापन )

रुद्रपुर : अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ और ऊधमसिंह नगर पुलिस ने जबरदस्त स्ट्राइक की है। मुठभेड़ के बाद उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े आर्म्स डीलर इश्तियाक उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में वह काफी समय से अवैध हत्यारों की नेटवर्किंग कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से सेमी ऑटोमेटिड पिस्टल, तमंचे, कारतूस और मैगजीन बरामद की है। सीओ एसटीएफ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। ऊधमसिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस इस ज्वाइंट ऑपरेशन में एसटीएफ के साथ रही। इश्तियाक को एक गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल और एसपी सिटी मनोज कत्याल के अनुसार पता लगा था कि इश्तियाक हत्यारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखंड की सीमा में आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर घेराबंदी कर बरा क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई। इससे पहले भागने की कोशिश में उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पूछताछ में इश्तियाक ने बताया कि वह वर्ष 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!