अनैतिक देह व्यापार पर फिर चला उधमसिंहनगर पुलिस का चाबुक

0 17

रिपोर्ट :-जुगनू खान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी महोदय के निर्देशन में अनैतिक कार्य करने पर पूर्व में भी कई आरोपियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। दिनांक 14 मई 2022 को एसएसपी महोदय के निर्देशन में थाना कुंडा पुलिस एवं जनपद उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के नेतृत्व में सरवरखेड़ा स्थित होटल पैराडाइज से 12 युवक एवं 11 युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान एवं उनकी पत्नी की अपराध में संलिप्तता पाई गई है । जिनकी तलाश की जा रही है पकड़े गए युवक युवतियों के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है । पकड़ी गई युवतियों में से दो युवतियां नाबालिक है जिनसे उनकी माता ही देह व्यापार का कार्य करवाती थी ।इन दोनों नाबालिग युवतियों को उचित अभिरक्षा में दिया गया । प्रकरण के संबंध में थाना कुंडा पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । पकड़े गए सभी व्यस्क अभियुक्तों को नियत समय पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.