रिपोर्ट- अजय ठाकुर
गोवर्धन: मामला बरसाना रोड का है, जहां मेन सड़क पर ही सेकड़ों ईटों से भरे ट्रेक्टर लाइन लगाकर खडे रहते है| जिनसे सड़क पर वाहनों को निकलने में दिक्क़त आती है| साथ ही जाम की इस्थित भी पैदा होती है| जाम लगने से इस्थानीय दूकानदारों को खासी परेशानी का सामना तो करना पड़ता ही है, बल्कि इन ट्रेक्टरों के इधर उधर खडे रहने से आये दिन हादसे भी होते है| देर रात को इन ट्रेक्टरों से टकराकर बाईक व चार पहिया वाहन हादसों का शिकार बनते है|
आज इस समस्या को देखते हुये स्थानीय व्यापारी थाना अध्यक्ष नितिन कशाना से मिले ओर इन सभी ट्रेक्टरों को कस्बे से बाहर किसी अन्य जगह पर खडे होने के लिये थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय व्यापारी राकेश ने बताया की ट्रेक्टरों के खडे होने से उनकी दुकानदारी पर तो असर पड़ता है, साथ ही हादसे भी होते है| इस लिहाज से यह ज्ञापन सौंपा कार्यवाही की बात की है| जिसे थाना अध्यक्ष ने जल्द निराकरण का आश्वाशन दिया है।