नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़ भागे युवक,नहीं जाग रहा प्रशासन

0 17

हल्द्वानी: हल्द्वानी के कमुलवागांजा क्षेत्र में स्थित साईं नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 19 युवक बीती रात स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर भाग निकले… इन युवकों में से 4 अपने घर भी पहुंच गए.. नशा मुक्ति केंद्र के प्रबन्धक विष्णु अग्रवाल के मुताबिक , इस पूरी कहानी का सूत्रधार दमुवाढूंगा निवासी युवक है जिसे काठगोदाम पुलिस ने यहां भर्ती करवाया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन भगौड़े युवकों ने स्टोर कीपर को स्टोर रूम से बाहर खींचा और उसके बाद सिलेंडर और कुर्सी आदि की मदद से स्टोर रूम की खिड़की तोड़ फरार हो गए..फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.. फिलहाल यहां नशा मुक्ति केंद्र में 39 लोग भर्ती बताए जा रहे हैं .. प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यहां सुरक्षा में 7 लोग तैनात हैं बावजूद इसके युवक यहां से भागने में कामयाब रहे.. जो कि सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है , इससे पहले भी नशा मुक्ति केंद्रों से ऐसी खबर आती रहीं हैं मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search