बलिया में दस दिन के अंदर बनी सड़क छतिग्रस्त,ग्रामीणों मे भारी आक्रोश

0 14

बलिया :खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया के पंदह ब्लॉक के रतसर खेजूरी मार्ग पर कल्याण डेरा जाने वाली पुरानी सड़क पर हुई मरमत कार्य में काफी अनियमितता देखने मिली हैं। जहां लगभग यह सड़क दो किलोमीटर बनाई गई हैं लेकिन सच तो यह हैं कि एक तरह से बनी सड़क और दस दिन में ही उजड़ना भी शुरू हो गया हैं।इस सड़क निर्माण इतनी घटिया सामग्री लगाई गई हैं की गांव के लोग इसका विरोध भी किए थे।लेकिन ठेकेदार व जेई के आगे ग्रामीणों की विरोध का अनदेखी कर सड़क का कार्य पूरा करा दिया गया।

 

 

सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़क दस दिन के अंदर ही उजड़ना शुरू हो गया हैं।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गांव के ही एक वृद्ध व्यक्ति ने सड़क निर्माण में हुए कार्य की गुणवत्ता को दर्शा रहा हैं।इससे तो साफ जाहिर हो रहा हैं की जहां सड़क की मियाद पांच वर्ष होना चाहिए आज दस दिन के ही अंदर बद से बत्तर हो गई हैं।ऐसे में सवाल उठता हैं की आखिर एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अधिकारियों से लेकर ठेकेदारों तक की मनमानी आगे मानक को ताक पर रख दिया गया हैं।तो क्या ऐसे में अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ़ कार्यवाही होगी या ऐसे ही चलता रहेगा ।

 

रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search