बाजपुर के दोराहा रोड स्थित कहलो होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापेमारी की। जहां टीम ने एक युवक और स्कूली छात्रा को रंगरलिया मनाते हुए पकड़ लिया, वही पुलिस ने होटल के दो मेनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम इंचार्ज बसंती आर्य के नेतृत्व में बाजपुर के दौरान रोड स्थित कहलो होटल में छापेमारी की गई।
जहां छापेमारी के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक कमरे में एक युवक और स्कूली छात्रा को रंगरलिया मनाते हुए पकड़ लिया। सूचना मिलते ही बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी और दोराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने होटल का संचालन कर रहे दो युवकों प्रितपाल सिंह, परविंद्र सिंह और कमरे में पकड़े गए युवक मोहनिस और स्कूली छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायलय भेज दिया गया है। वही बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई है और होटल पर कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है।