पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,फरार अपराधी गिरफ्तार

0 26

रोशनाबाद:  रात्रि को थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची बहादरबाद पुलिस व CIU रुड़की टीम द्वारा कोर कॉलेज के पास भारापुर जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे बने खेतों में कॉम्बिंग करने पर कुछ व्यक्तियों को एक जीवित गाय व गोकशी उपकरणों के साथ गोकशी की तैयारी हालत में होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किए जाने पर अचानक बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया।अचानक हुई घटना में कांस्टेबल नितिन के बाएं हाथ पर गोली छूते हुए निकल गयी जिस पर पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सावेज पुत्र भूरा निवासी ग्राम गंदेबडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।

 

घायल सिपाही व बदमाश को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में उपचार दिलाया गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह द्वारा कमान संभालते हुए पुलिस टीम समेत मौके पर आए अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कांबिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा फरार हुए बदमाशों में से एक बिलाल पुत्र कयूम निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर यू.पी को दबोचने में सफलता हासिल हुई पुलिस से भागने की कोशिश में बदमाश का पैर टूट गया जिसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया। फरार हुए 15 हजार के इनामी बदमाश गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तलाश जारी है।अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 167/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट तथा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search