एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस ,कई थानाध्यक्ष हुए पैदल,तो कई के थाना क्षेत्र में हुआ बदलाव..

0 39
  • एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस
  • कई थानाध्यक्ष हुए पैदल,तो कई के थाना क्षेत्र में हुआ बदलाव
  • दो थानाध्यक्ष गैर जिले स्थानांतरण

अमेठी : कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देर रात एसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया तो कई थाना प्रभारी पैदल हो गये ,एसपी के द्वारा किये गए बदलाव में संग्रामपुर के थाना प्रभारी को एक बार फिर एसपी का पीआरओ बनाया गया तो वही संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी चौकी इंचार्ज तनुज पाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बाराबंकी और रायबरेली सीमा पर स्थित शिवरतनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया।

 

 

दरअसल अमेठी एसपी इलामरन जी कई महीने बाद देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई।कई महीनों से चुनाव और कोविड सेल का चार्ज देख रहे निरीक्षक श्रीराम को संग्रामपुर थाने का प्रभारी बनाया गया।वही मॉनिटरिंग सेल में तैनात निरीक्षक विनोद सिंह को मुसाफिरखाना थाने की कमान मिली।मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को मुंशीगज का चार्ज दिया गया तो शिवरतनगंज थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह को सिंह को फुरसतगंज का प्रभारी बनाया गया।संग्रामपुर थाने के टी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search