गरीबों का सहारा: सितारगंज की इस रसोई में 5 रुपये में मिलने लगा भरपेट खाना

0 34

सितारगंज :सितारगंज स्थित श्री रामलीला मैदान में श्री गुरु तेग बहादुर सोसायटी व जिंदगी जिंदाबाद के तत्वाधान में गरीब बेसहारा जरूरतमंद लोगों के लिए महज ₹5 में भरपेट भोजन की व्यवस्था का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उधम सिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी ने फीता काटकर किया बतौर मुख्य अतिथि मंजूनाथ टीसी ने कहा कि सिख समाज मानवता की मिसाल है

 

सिख समाज प्रत्येक दिन देश-विदेश के हजारों लाखों गुरुद्वारा माध्यम से प्रतिदिन निरंतर लंगर के माध्यम से अनेक मानवीय सेवाओं को किया जा रहा है आज रुद्रपुर से भोजन थाल की शुरुआत करते हुए सितारगंज तक विस्तार हो चुका है जो तारीफ योग्य है सितारगंज में भी अब ₹5 में भोजन थाली की व्यवस्था का शुभारंभ संपूर्ण टीम द्वारा की गई है जिंदगी जिंदाबाद के अध्यक्ष परमजीत सिंह चन्ना ने समिति के माध्यम से किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया उन्होंने बताया कि समिति जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ गरीबों को निशुल्क दवाइयां पर्यावरण के प्रति जागरूक गरीब कन्याओं का विवाह व गरीब जरूरतमंद लोगों को कपड़े आवास संबंधित सामाजिक कार्य करती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.