खनन को लेकर संघर्ष एक युवक को लगी गोली युवक की मौत

0 19

ब्यूरो रिपोर्ट :- उमेश पंत

बीते कुछ दिनों से ऊधम सिंह नगर जिले में अपराधिक वारदाते बढ़ती जा रही है बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में अपराधिक वारदातो को अंजाम दे रहे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। ताजा मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर 3 का है जहा भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की को गोली मार दी, जिसके बाद संदीप कार्की को इलाज के लिए द मेडिसिटी अस्पताल लाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया।आपको बता दें कि शांतिपुरी में खनन के खेल को लेकर आपसी रंजिश रखी जाती है वही स्थानीय लोगों के अनुसार खनन को लेकर ही मेहता बंधुओ और भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की के बीच विवाद और ठना ठनी चल रही थी जिसके बाद आज सुबह संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.