फायरिंग कर भाग रहे व्यक्ति को काशीपुर पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा
रिपोर्ट:-जुगनू खान
दिनांक 13-05-22 को विपिन कुमार उर्फ विकी पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला काजी कटोरा ताल काशीपुर अपने भाई वीर सिंह व रजत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी रामपुरा काशीपुर के साथ समय 9:55 बजे रात्रि में ठैली पर पकौड़े खा रहे थे की एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल पर आया और गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी बेल्ट से लगा तमंचा निकाला और जान से मारने की नियत से हम पर फायर कर दिया फायर पीछे ब्रेजा कार UK18H9956 में लगा मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल लेकर चीमा चौराहे की तरफ भाग जिसका पीछा किया। जिसने चीमा चौराहे पर भी हवाई फायरिंग किया जिसको पुलिस टीम की मदद से चीमा चौराहे पर ही पकड़ लिया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 13 जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस 315 बरामद हुए जिसने अपना नाम जसवीर सिंह पुत्र श्री रंजीत सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई उम्र 39 वर्ष बताया जिसके विरुद्ध के विरुद्ध वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।