गोवर्धन इंस्पेक्टर एक दरोगा सहित 5 पुलिस कर्मियों को एस एस पी मथुराने किया निलंबित

SSP Mathura suspends 5 police personnel including Govardhan Inspector, a Inspector
0 14

रिपोर्ट -मनीष शर्मा
गोवर्धन: थाना प्रभारी गोवर्धन सहित एक दरोगा व तीन सिपाहियो को एस एस पी मथुरा ने निलंबित किया है। सभी को कस्बा के युवा व्यवसाई को फर्जी तरीके से मुकदमे में फसा कर लेनदेन कर छोड़ने के आरोप में दोषी पाए जाने पर ये कार्यवाही की गई है। एक प्रभारी निरीक्षक सहित एक साथ पांच लोगो के निलंबन की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के दानघाटी मंदिर के समीप मयंक भट्ट पुत्र प्रदीप कुमार जूता चप्पल की दुकान करता है। 8 मई की शाम को थाना पुलिस उसकी दुकान पर पहुंची और उसको उठा कर थाने ले गई। बताया गया की उसको राधाकुंड रोड पर गौडिया मठ के पास सट्टे की खाई बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। परिजन मयंक को छुडवाने में जुट गए। आरोप है की देर रात उसको सट्टे का मुकदमा लिख कर लेनदेन कर थाने से ही जमानत दे दी गई। इस बात की चर्चा भी कस्बे में फेल गई। घटना से आहत पीड़ित मयंक ने 11 मई को मथुरा पहुंच कर एस एस पी डा. गौरव ग्रोवर से गोवर्धन थाना पुलिस की करगुजारी की लिखित शिकायत की। जिस पर एस एस पी ने एस पी देहात श्रीषचंद को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जांच में प्रथम द्रष्टया कस्बा इंचार्च दर्ज योगेश कुमार सहित हेड कांस्टेबल पवन कुमार, अमित कुमार व सिपाही मनोहर सिंह को दोषी पाया। एस पी देहात की रिपोर्ट पर एस एस पी मथुरा डा. गौरव ग्रोवर ने गोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी सहित कस्बा इंचार्ज योगेश कुमार , हेड कांस्टेबल पवन कुमार , अमित कुमार व सिपाही मनोहर को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए है। एक साथ इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.